
उतरना ही होगा मुझे फिर से
उफनते हुए समुंद्र में
सहना ही होगा क्रोध
प्रचण्ड होती जा रहीं लहरों का
खुद को झोंकना ही होगा
चाकू सी धारदार हवाओं के
अनगिनत प्रहारों के बीच
स्वयं ही करना ही होगा बचाव
तिनके की तरह बिखरते हुए
मेरे जहाज का
नहीं देख सकता यूं ही
टूटते हुए खुद को
जूझना ही होगा
हर हाल मुझे जीतना ही होगा
फिर से आएंगे जीवन में
वह सुनहरे पल
शांत हो जाएगा नीला समुंद्र
बिखेर रहीं होंगी सूरज की किरणें
स्वर्णिम सी आभा
तैराएंगी फिर से शांत लहरें
मेरे छोटे से जहाज को
अपने विशाल सीने पर
मस्त पवन के झोंके
आएंगे फिर से
मुझे सुनाने को लोरी
लूंगा एक झपकी प्यारी सी
एक बार फिर से
मीठे सपनों में खो जाने के लिए
आईये, http://www.keyofallsecret.com के साथ मिलकर जीवन में आए भीषण तूफानों से डटकर जूझें और हर हाल में जीतें
Optimistic 👌👌
LikeLiked by 2 people
Thanks Reena 🙏💐
LikeLiked by 1 person
बहुत सुन्दर
LikeLiked by 2 people
धन्यवाद श्रीमान🙏🙏🙏
LikeLiked by 1 person
मन जीते जगजीत
LikeLiked by 1 person
🙏🙏🙏🙏🙏
LikeLike