
One has to be lost itself into time to understand time….
अनंत काल से अनंत काल तक,
घण्टा समय का बज रहा है,
न जाने किस घड़ी – किस क्षण से,
चक्का इसका चल रहा है,
एक से लेकर बारह तक यह,
लगा के चक्कर घूम रहा है,
कभी न रुकता – कभी न थमता,
अद्भुत शक्ति से भरा हुआ है,
पैदा किया है इसने हर क्षण,
हर युग में मौजूद रहा है,
नहीं है गणना इसकी कोई,
कब से चक्र यह घूम रहा है,
कहीं न आता – कहीं न जाता,
पर हर कहीं यह देख रहा है,
सभी हैं निकले इसमें से ही,
सब कुछ इसी में सिमट रहा है,
समय बड़ा बलवान है – सच है,
समय पे सब कुछ घट रहा है,
झांकें इसमें ज्योतिष – गणितज्ञ,
हर विषय इसी से निकल रहा है,
जिसने जान लिया है इसको,
वही ज्ञान को प्राप्त हुआ है।
To know more secrets…visit http://www.keyofallsecret.com